Teacher Student Jokes in Hindi - Latest Jokes in Hindi - Best Jokes for Facebook and Whatsapp
Teacher Student Jokes in Hindi
अध्यापक - "संतोष आम खाता है"
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
पप्पू ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया
"Santosh is a General Account"
गुरूजी अभी तक कोमा में हैं
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
अध्यापक - MATHS की फुल फॉर्म बताओ ?
छात्र - मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी
टीचर अभी तक सोच रहा है कि लड़के ने फुल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
मैडम (बच्चे से) - तेरी कॉपी और पेन कहाँ हैं ?
बच्चा -
मैम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन
तेरे मस्त-मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गए चैन
खो गई कॉपी, गुम गया पेन
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
Best Jokes for Facebook and Whatsapp
मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूँछा - मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं ?
मास्टर जी - भईया, हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
टीचर ने छात्र से पूँछा - बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हैं ?
छात्र - 10
टीचर - 10 कैसे
छात्र - 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि
टीचर अभी तक बेहोश हैं।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
टीचर - एक तरफ पैसा दूसरी तरफ अक्ल। दोनों में से क्या चुनोगे
छात्र - पैसा
टीचर - गलत, मैं अक्ल चुनती
छात्र - सही कह रही हो मैडम जी, जिसके पास जिस चीज की कमी होवे वो वोई चुनता है।
दे थप्पड़ दे थप्पड़
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
Latest Jokes in Hindi
अध्यापक - ऐसी किसी जगह का नाम बताओ जिसे बनाया तो आदमी ने है मगर फिर भी वो वहाँ नहीं जा सकता।
पप्पू - सर जी, महिला शौचालय।
ये जवाब सुनकर अध्यापक ने पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
दर्द और बेबसी क्या होती है
ये उस बच्चे से पूछो.....
.
.
.
.
.
जिसकी छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हों
लेकिन मैडम अभी भी पढ़ा रही हों
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
टीचर - पप्पू एक स्टोरी सुनाओ With Moral
पप्पू - मैंने उसको फोन किया, वो सो रही थी
फिर उसने मुझे फोन किया, मैं सो रहा था
Moral : जैसी करनी वैसी भरनी
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
टीचर - न्यूटन का नियम सुनाओ
स्टूडेंट - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट का याद है
टीचर - चलो लास्ट का ही सुनाओ
स्टूडेंट - .....इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
No comments