Pati Patni Jokes in Hindi for Whatsapp - Husband Wife Jokes in Hindi - Latest Jokes in Hindi
Latest Pati Patni Jokes in Hindi
पत्नी - आलू का परांठा बना दूँ आज आपको
पति - नहीं, मैं इंसान ही ठीक हूँ
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
एक बीबी ने अपना स्टेटस अपडेट किया
मैं तुम पर विश्वास करती हूँ
पर याद रखना
मेरा विश्वास और तुम्हारी हड्डियाँ
एक साथ टूटेंगी
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
पत्नी - आपको बर्थडे पर क्या गिफ्ट दूँ ?
पति - बस थोड़ी इज्जत से बात कर लिया करो
पत्नी - नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूँगी
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
क्या आपकी लाइफ बहुत बोरिंग है
अगर हाँ
तो टाइप कीजिए आई लव यू
दीजिए स्पेस
टाइप कीजिए अपनी गर्लफ्रेंड का नाम
और सेंड कर दीजिए अपनी वाइफ को
कसम से लाइफ में हंगामा हो जाएगा
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
पति - तुम वाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है
पत्नी - डरो मत मैं जल्दी ही आ जाऊँगी
पति - इसी बात का तो डर लगा रहता है
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
Latest Husband Wife Jokes in Hindi
पत्नी - पानी पिलाओ
पत्नी पानी लेने गयी तब तक पति सो गया। पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही। सुवह जब पति की आँख खुली तो देख के बहुत खुश हुआ। और बोला -
क्या माँगती हो
पत्नी - तलाक दे दे कमीने
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
भक्त - भगवान मैं पापी हूँ
मुझे दर्द दो
दुःख दो
बर्बाद कर दो
परेशानी दो
मेरे पीछे भूत लगा दो
भगवान ने उसको बीबी दे दी
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
घर के वाहर इंतज़ार कर रहा पति बोला -
अरे और कितनी देर लगाओगी ?
पत्नी (गुस्से में) - चिल्लाना बंद करो। एक घंटे से कह रही हूँ। पाँच मिनट में आ रही हूँ। समझ में नहीं आता क्या ?
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
किसी ने एक शादीशुदा आदमी से पूँछा -
आप शादी से पहले क्या करते थे ?
आदमी की आँखों में आँसू आ गए, बोला -
जो मेरा मन करता था
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
डॉक्टर - अब आपका सरदर्द कैसा है
पति - अभी वो मायके गया है
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
nice post you can also check this Pati Patni Jokes in Hindi | Husband wife jokes |
ReplyDeletenice post you can also check this Pati Patni Jokes in Hindi | Husband wife jokes |
ReplyDelete