Video Of Day

Breaking News

ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है और पीछे से इन्सान ने बनाया है

हमें यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आपको हमारे सवाल-जवाब यानि कि पहेलियाँ बहुत अच्छी लग रही हैं। रोज की तरह आज हम एक बार फिर आपके लिए लाए हैं चार मजेदार सवाल-जवाब यानि कि पहेलियाँ। तो आनंद लीजिए आज की इन पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये पहेलियाँ कैसी लगीं।



सवाल - ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते?
.
.
.

जवाब - पठानकोट (एक शहर)

सवाल - एक जलते हुए घर के पास तीन लोग खड़े थे। एक आदमी ने उन तीनों को जबरदस्ती घर से दूर खदेड़ दिया। फिर भी उस आदमी को जेल हो गई। बताओ क्यों?
.
.
.

जवाब - क्योंकि वो तीनों फायर ब्रिगेड के कर्मचारी थे।



सवाल - ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की के पास शादी से पहले भी होती है और शादी के बाद भी होती है मगर शादी के दिन नहीं होती?
.
.
.

जवाब - उपनाम या कुलनाम यानि उसका सरनेम।

सवाल - ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है और पीछे से इन्सान ने बनाया है?
.
.
.

जवाब - बैल-गाड़ी।

अगर आपको ये पहेलियाँ पसंद आयी हों तो हमें फॉलो जरूर करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

मजेदार जोक्स, शायरियों और पहेलियों के लिए नीचे क्लिक करें

Hindi Paheliyan with Answer - Paheli in Hindi - Hindi Paheli - Riddles in Hindi for Kids

1 comment: