New Santa Banta Jokes in Hindi - संता बंता के चुटकुले - Santa Banta SMS in Hindi
संता बंता के चुटकुले
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया।संता - मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ।
बंता - भाई तुमने ऐसा क्या किया ?
संता - मैंने अपनी बीबी के सर पर जोर से डंडा मार दिया।
बंता - तो वो मर गयी क्या बेचारी ?
संता - नहीं, बच गयी और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
संता रात को बंता से मिलने गया। संता ने जैसे ही दरवाजा खटखटाया।
बंता - कौन है ?
संता - मैं हूँ।
बंता - मैं कौन ?
संता - अरे उल्लू का पटठा, तू बंता और कौन।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
संता - भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है ?
बंता - अरे जाता हूँ लेकिन लोग मुझे मार-मार के वाहर निकाल देते हैं।
संता - क्यों भाई कौन से स्कूल जाता है तू ?
बंता - कन्या पाठशाला।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
New Santa Banta Jokes in Hindi
संता - मैं नालायक को भी लायक बना सकता हूँ
बंता - वो कैसे
संता - नालायक में से ना हटा के
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
बंता - तुम अगले जनम में क्या बनना चाहते हो ?
संता - काकरोच।
बंता - वो क्यों ?
संता - क्योंकि मेरी बीबी सिर्फ काकरोच से डरती है।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
No comments